Sitting Arrangement MCQs in Hindi

Sitting Arrangement Reasoning MCQs Questions in Hindi with Answer and Solutions for competitive exams.

बैठने की व्यवस्था अभ्यास प्रश्न

Welcome to your Sitting Arrangement Reasoning Questions in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं के नि:शुल्क ऑनलाइन अभ्यास के लिए बैठने की व्यवस्था प्रश्न मॉक टेस्ट।
All MCQ Questions with Answer and Solution.

1. 
छह मित्र एक वृत्ताकार स्थिति में बैठे हुए हैं। वे सभी केंद्र की ओर मुख करके बैठे है कनक, सोना के दाईं ओर तीसरे स्थान पर है। कपिल, मणि के ठीक बगल में है। गोल्डी, मणि के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठी है। सोना, कपिल और सुरेश के ठीक बगल में है। गोल्डी के दाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा है?

2. 
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G उत्तर की ओर मुख करके एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं(उनका इसी क्रम में होना अनिवार्य नहीं है)। D के बाईं ओर केवल 1 व्यक्ति बैठा है। A, D के ठीक बगल में बैठा है। F और D के बीच में केवल 2 व्यक्ति बैठे है। C और G के बीच में केवल 3 व्यक्ति बैठे है। B, G के ठीक बगल में नहीं है। E और A के बीच में केवल 2 व्यक्ति बैठे हैं। पंक्ति के बिल्कुल दाएं सिरे पर कौन बैठा है?

3. 
सात मित्र A, B, C, D, E, F और  G एक वृत्ताकार मेज के परितः केंन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं(उनका इसी क्रम में होना अनिवार्य नहीं है)। D,B और C के ठीक बगल में है। A C के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। E, A और F  के ठीक बगल में है। G C के बाईं ओर ठीक बगल में बैठा है। B, G के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। A के दाईं ओऱ से गिनने पर, A के सापेक्ष G का स्थान क्या है?

4. 
छ: विद्यार्थी मीरा, जिज्ञासा, तरूण, नैना, शांभवी और अवनी  एक वृत्ताकार  मेज के परितः केंद्र की और मुख करके बैठे हैं।(उनका इसी क्रम में होना अनिवार्य नहीं है)  शांभवी, जिज्ञासा और अवनी दोनों के ठीक बगल में है। तरुण , जिज्ञासा  के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। मीरा, अवनी के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठी है।

मीरा के दाईं ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा/बैठी है।

5. 
छ: विद्यार्थी प्रतीक, समीर, कबीर, जिया, जोसफ, किरण एक वृत्ताकार  मेज के परितः केंद्र की और मुख करके बैठे हैं।(उनका इसी क्रम में होना अनिवार्य नहीं है)  प्रतीक, समीर, और कबीर,दोनों के ठीक बगल में है।जिया, समीर के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठी है। किरण, कबीर के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठी है।जोसफ, जिया ओर कबीर दोनों के ठीक बगल में है। जोसफ के बाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा/बैठी है?

6. 

छ: विद्यार्थी एक वृत्ताकार  मेज के परितः केंद्र की और मुख करके बैठे हैं। A, E और D दोनों  के ठीक बगल में है। E, C के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। D, F के बाईं ओर तीसरे स्थान बैठा है। E, F के ठीक बगल में है। B, E के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। C के बाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा है?

7. 
O, P, Q, R, S और T एक गोल मेज के परितः केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं (लेकिन इसी क्रम में जरूरी नहीं )। P, T  के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। S, Q के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। Q, P का निकटतम पडोसी नहीं है। O, S के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। निम्नलिखित में से कौन – सा विकल्प R के सन्दर्भ में O की स्थिति को दर्शाता है।

8. 
M, N, O, X, Y और Z एक वृत्ताकार  मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं।O , Y का निकटतम पड़ोसी है। Z, O के  दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। X, M ओर N दोनों का निकटतम पड़ोसी है। M, O का निकटतम पड़ोसी नहीं है। Y  के ठीक बाएं कौन बैठा है?

9. 
कुछ व्यक्ति उत्तर की ओर मुख करके एक पंक्ति में बैठे है। 'T', 'U'  के ठीक दाएं बैठा है 'Y', 'U' के बाएं से पाँचवे स्थान पर बैठा है। 'T' और 'P' दोनों का निकटतम पड़ोसी 'Z' है।'V', 'T' के बाएं से पाँचवे स्थान पर बैठा है। 'O' किसी एक छोर पर बैठा है  तथा  'O' और 'Y' के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। यदि पंक्ति में कोई अन्य व्यक्ति नहीं बैठा है। तो पंक्ति में बैठे व्यक्तियों की कुल संख्या कितनी है।

10. 
छह मित्र एक वृत्ताकार स्थिति में केंद्र की ओर मुख करके बैठे हुए हैं।   सुमित, अमित के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। करण, परम के ठीक बगल में है। टोनी, अमित  के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। धरम, अमित और सुमित के ठीक बगल में बैठा है। करण, सुमित के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। 

परम के दाईं ओर चौथे स्थान पर कौन बैठा है?

11. 
छः छात्र E, F, G, H, I और J एक वृत्ताकार मेज के परितः केंद्र की ओर मुख करके बैठे है। H, E और G दोनों के ठीक बगल में बैठा है। I, G के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। E, F के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। J, F और G दोनों के ठीक बगल में बैठा है। G और F के बीच कौन बैठा है?

12. 
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G उत्तर की ओर मुख करके एक सीधी पंक्ति में बैठे है। D के बाईं ओर केवल 1 व्यक्ति बैठा है A,D के ठीक बगल में बैठा है F और D के बीच में केवल 2 व्यक्ति बैठे है। C और G के बीच में केवल 3 व्यक्ति बैठे है। B, G के ठीक बगल में नहीं बैठा है। E और A के बीच में केवल 2 व्यक्ति बैठै है

F के दाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा है?

13. 
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं, जहाँ प्रत्येक पंक्ति में 5 व्यक्ति इस प्रकार बैठे है कि अलग- बगल बैठे व्यक्तियों के बीच की दूरी समान है।

पंक्ति 1 में – A, B, C, D और E बैठे है, और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है।
पंक्ति 2 में – P, Q, R, S और T बैठे है, और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है।
इस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति का मुख, दुसरी पंक्ति में बैठे किसी व्यक्ति की ओर है।
B, A के बाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। P का मुख, A के ठीक बगल में बैठे व्यक्ति की ओर है। Q, P के दाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है  C का मुख, S की ओर है। D, T की ओर मुख करके बैठे व्यक्ति के दाई ओर दूसरे स्थान पर बैठा है।
निम्नलिखित में से कौन किसी भी पंक्ति के किसी भी सिरे पर नहीं बैठा है?

14. 
छह मित्र एक वृत्ताकार स्थिति में बैठे हुए है। वे सभी केंद्र की ओर अभिमुख है। समीर, किरण के ठीक बगल में है। गगन, प्राण और व्योम के ठीक बगल मे है। सुमन, गगन के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठी है। किऱण, व्योम के दाई ओर दूसरे स्थान पर बैठी है।

सुमन के दाई ओर तीसरे स्थान पर कौन बैठा/बैठी है?

15. 

सात व्यक्ति L, M, N,O, P, Q और R एक दूसरे से पास पास एक सीधी पंक्ति में  उत्तर की ओर मुख करके बैठे है। जरूरी नहीं कि इसी क्रम में बैठे हों)।
P, Qके बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। N, O और Q के बगल में बैठा है। L,Q के दाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। R, L और M के बगल में बैठा है।
P के दाई ओर बगल में कौन बैठा है?

Reasoning: Free Mock Test for Competitive Exams – Free Mock Practice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *